मेरठ। दबंग महिला थानाध्यक्ष नर्गिस खान एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार दबंग एसओ ने एक ऑन ड्यूटी सिपाही से अपना जूता पहना. वर्दी में सिपाही द्वारा नर्गिस को जूता पहनाये जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया में वायरल हो गया है.
आपको बता दें की पहला मौका नहीं है जब महिला थानाध्यक्ष नर्गिस खान विवादों में हैं. इससे पहले भी वे पुलिस को अपनी हरकतों से शर्मसार किया है. लेकिन महिला एसओ पर राजनीतिक करीबी के चलते कार्रवाई नहीं हो पायी है. इस बीच मेरठ एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच एसपी क्राइम को सौंपी दी है.