ग्वालियर। देहली पब्लिक अकादमी महाराजपुरा से यूकेजी के एक छात्र का अपहरण हो गया है। 5 साल के छात्र को उसकी मां 10 बजे स्कूल गेट के अंदर छोड़कर गई थी, दोपहर 3 बजे उसे लेने पहुंची तो बच्चा नहीं मिला। लापता छात्र के पिता आर्मी में सूबेदार हैं। बच्चा स्कूल से कैसे गया इस पर स्कूल प्रबंधन कुछ भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सका है।
पिंटो पार्क आदर्श नगर निवासी शैलेन्द्र सिंह गुर्जर आर्मी में सूबेदार हैं। अभी वह राजस्थान के बाड़मेर में पदस्थ हैं। घर पर उनकी पत्नी विनिता व पांच साल का बेटा रामेन्द्र सिंह रहते हैं। सूबेदार का बेटा रामेन्द्र महाराजपुरा स्थित डीपीए (देहली पब्लिक अकादमी) में यूकेजी का छात्र है।
स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बच्चे के संबंध में कुछ खास सुराग नहीं दे सके हैं। पुलिस ने 10 बजे से लेकर 3 बजे के बीच की फुटेज देखी है। फुटेज काफी धुंधली होने के कारण उसमें से कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा है न ही स्कूल से बच्चा निकलते दिख रहा है।