इंदौर। जिला कोर्ट ने पांच किन्नरों के खिलाफ आगजनी, डकैती और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आरोपियों के नाम अनिता गुरु, पायल, झूमर, पिंकी और काजल हैं। सभी नंदलालपुरा के हैं।
वकील मुकेश देवल ने बताया कि फरियादी बंटी मुरले की ओर से पेश परिवाद पर एसीजेएम जितेंद्र सिंह कुशवाह ने यह आदेश दिए। वकील के मुताबिक आरोपी 10 सितंबर 2015 को फरियादी के नंदा नगर स्थित घर पहुंचे और ताला तोड़कर भीतर घुस गए। आरोपियों ने डकैती डाली और वहां रखा सामान और नकदी ले गए।
फरियादी ने इसकी शिकायत परदेशीपुरा थाने में की। पुलिस ने फरियादी द्वारा आरोपियों के नाम बताने के बावजूद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। इस पर फरियादी ने जिला न्यायालय में वकील देवल के माध्यम से परिवाद पेश किया। एसीजेएम कुशवाह ने मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 436, 395, 323 के तहत केस दर्ज करने के आदेश दिए।