जबलपुर। विजय नगर स्थित डोमिनोज के फास्ट फूड कार्नर के कोल्ड स्टोरेज में पुराना चिकन और बड़ी मात्रा में कटी मसरूम मिली। इसके अलावा किचन और बर्तन भी गंदे रहे। निगम अमले ने खराब खाद्य सामग्री अलग कराने के साथ ही चालान काटने की कार्रवाई भी की। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी जीएस चंदेल ने बताया कि फास्ट फूड कार्नर डोमिनोज में गंदगी की शिकायत मिल रही थी।
इसको लेकर सीएसआई को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टीम ने मंगलवार को दोपहर बाद डोमिनोज में पहुंचकर जांच की तो भीतर बहुत गंदगी मिली। इसके अलावा 3 से 4 किलो चिकन काटकर कोल्ड स्टोरेज में रख दिया गया था जबकि इतनी बड़ी मात्रा में इसे कोल्ड स्टोरेज में नहीं रखा जा सकता है। इसके अलावा मसरूम और टमाटर सहित अन्य सामग्रियां भी जरूरत से ज्यादा कटी मिलीं।