सिहोरा। बुधवार को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के करीब सिहोरा से तीन किमी दूर राय सिमरिया गांव के एक खेत में रिटायर बिजली कर्मचारी ने बिजली के खंभे में जूट की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकाारी के अनुसार मृतक पुरषोत्तम दहिया 60 वर्ष गढ़िया मोहल्ला वार्ड नं 7 का रहने वाला था जो कुछ ही दिन पहले विद्युत विभाग से सेवानिवृत हुआ था। बाद आज सुबह अचानक घर से घूमने के लिए निकला था जो की राय सिमरिया गांव के पास गजेन्द्र खम्परिया के खेत में लगे बिजली के खंभे से रस्सी बांध कर फांसी लगा ली मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्डम के लिए भिजवा दिया है मृतक की आत्महत्या का कारण अज्ञात है।