पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के सीसीएम मनोज सेठ द्वारा खाना पसंद न आने पर कर्मचारियों को गालियां देने का मामला सामने आया है. हालांकि, कर्मचारियों के तीखे तेवर देख सीसीएम को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी थी.
दरअसल, सोमवार को सीसीएम मनोज सेठ ने दोपहर का खाना मांगा तो उन्हें जो भोजन दिया गया, उसका स्वाद उन्हें पसंद नहीं आया. खाना पसंद नहीं आने पर उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर गालियों की बौछार कर दी.
सीसीएम के इस बर्ताव से आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने पर सभी कर्मचारियों ने मनोज सेठ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वैस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर घटना का विरोध किया.
आक्रोशित कर्मचारियों ने सीसीएम ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की. करीब एक घंटे तक हंगामा होने के बाद सीसीएम सेठ को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपने कमरे से बाहर आकर कर्मचारियों से हाथ जोड़कर माफी मांगी. साथ ही आगे से ऐसी गलती न करने का वादा भी किया. तब कहीं जाकर कर्मचारी शांत हुए और मामला रफा-दफा किया गया.