मप्र की राजधानी भोपाल में एक सड़क हादसे में यूपी के आईपीएस अफसर एवं झाँसी क्राइम ब्रांच में एडिशनल एसपी कमलेश्वरी खरे के बेटे सिद्धार्थ की मौत हो गई. नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू) के छात्र सिद्धार्थ की कार का केरवा डेम के पास एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में सिद्धार्थ का एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
रातीबड़ पुलिस के अनुसार, उत्तरप्रदेश के कानपुर का रहने वाला सिद्धार्थ खरे और उसके कुछ दोस्त रविवार रात को हादसे का शिकार हो गए. उनकी होंडा सिटी कार एक दुपहिया वाहन चालक को बचाने की कोशिश में असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई.
हादसा इतना भयावह था कि सिद्धार्थ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके साथी को बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है.