
पुलिस ने होटल से 6 युवतियों और होटल मालिक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार होटल मालिक संग्राम सिंह की सह पर यह देह व्यापार चल रहा था.
वेलेंटाइन डे पार्टी के बहाने देह व्यापार:
गिरफ्तार युवतियों को मुबंई, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और उदयपुर से बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि रविवार को वेलेन्टाइन डे पर होटल में ख़ास कार्यक्रमों की आड़ मे सेक्स का कारोबार संचालित किया गया था.
पुलिस ने मारा छापा तो सामने आया सच:
पुलिस को होटल मे सेक्स रैकिट संचालित होने की भनक लगी तो कार्रवाई की गई. इसके तहत पुलिस टीम ने होटल पर छापा मारा. इस दौरान होटल में सभी युवक-युवतियों को आपत्तिनजन हालत मे गिरफ्तार किया गया.