जाट आंदोलन: महिला और बच्चे भी हुए हिंसा के शिकार

पानीपत। हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन हिंसक रुप अख्तियार कर चुका है। लोग खौफ में जी रहे हैं। यहां ना ही महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही बच्चे। जाट आरक्षण की आग से सुलग रहे हरियाणा में शादी विवाहों पर भी ग्रहण सा लग गया है। चारों तरफ प्रदर्शकारियों के कब्जे से आवाजाही भी ठप पड़ी हुई है। 

  • फरीदाबाद में तोड़फोड़, लाठीचार्ज और पथराव में महिला व बच्चों समेत 20 लोग जख्मी हो गए।
  • जगह-जगह जाम और पथराव की घटनाएं दिनभर होती रहीं।
  • आंदोलनकारियों ने नेशनल हाईवे-2 (दिल्ली-आगरा) और रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा लिया।
  • आंदोलनकारियों ने 2 जगहों पर रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया।
  • दिल्ली-आगरा रेलमार्ग सुबह से शाम तक पूरी तरह बाधित रहा।
  • दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर चलने वाली करीब 400 ट्रेनें और मालगाड़ी यहां-वहां फंसी रहीं।
  • जाम लगाने वाले उपद्रवियों ने प्राइवेट गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की और पुलिसबल पर पथराव किया।
  • दोनों जगह पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
  • देर शाम विरोध करने वाले लोग रेलवे ट्रैक से हट तो गए लेकिन रेलवे सुचारू नहीं हो पाया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!