भूखे पेट सोती थी सपना, आज कबड्डी चैंपियन है

Bhopal Samachar
मप्र। जिन लड़कियों को न खाने की रोटी मिलती थी और न पैरों में पहनने के लिए चप्पल वो ही लड़कियां आज कब्ड्डी चैंपियन बनकर न सिर्फ खुद के पैसों से पढ़ रही हैं बल्कि परिवार को भी आर्थिक सहायता दे रही हैं. ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर जखारा गांव में रहने वाली दो बहनें सपना और प्रीति अपने गांव में किसी हीरो से कम नहीं हैं. ऐसी हीरो जो लड़कियों के साथ ही बाकी के गांव के लिए प्रेरणा बन गई हैं.

ढाई हजार की आबादी वाले जखारा गांव में रहने वाली सपना के घर की हालत बेहद बुरी थी. गरीबी इतनी की कई बार तो पूरे परिवार को ही भूखे पेट सो जाना पड़ता था. इस बीच एक दिन घर लौटते समय सपना ने गांव की सफाई करने के दौरान स्कूल के मैदान में लड़कियों को कबड्डी खेलते देखा. ये खेल पूरी रात सपना के दिमाग में घूमता रहा. सुबह आंख खुली तो दिल में इस खेल को खेलने की इच्छा जागी. परिवार को बताया तो उन्होंने समाज का डर दिखाकर पैर रोक लिए.

इसके बाद वो रोज मैदान के बाहर जाकर खड़ी हो जाती और लड़कियों को खेलती देखती. एक दिन कोच जेएस परमार की उस पर नजर पड़ी और उन्होंने उस खेलने के लिए मैदान में बुला लिया. उस दिन खेल का पहला सबक पाते ही सपना की पूरी जिंदगी बदल गई. समाज की बातों को दरकिनार करते हुए उसने खेल को सीखना जारी रखा और जब दिसंबर 2015 में पहली मुख्यमंत्री कप कबड्‌डी चैंपियनशिप जीतकर गांव और जिले का नाम रोशन किया तो गांव में आलोचकों के मुंह अपने आप बंद हो गए.

अब सपना के साथ-साथ उसकी बहन प्रीति भी इस खेल का हिस्सा बन गई है. ये दोनों बहने अब अप्रैल में होने वाली ओपन नेशनल कबड्‌डी प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं. इतना ही नहीं इनको मिलने वाले पैसों से दोनों बहने खुद ही अपनी पढ़ाई और घर का खर्चा भी उठा रही है और इन्हीं के कारण अब परिवार को भी भूखे पेट नहीं सोना पड़ता.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!