
पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्वार्टर नंबर 155 में से दो दिनों से काफी बदबू आ रही है. इस पर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें दरवाजा अंदर से बंद मिला, काफी देर दरवाजा खटखटाने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो दरवाजा तोड़ा गया.
दरवाजा तोड़ते ही और तेज बदबू आई. इस पर पुलिस ने घर की तलाशी लेना शुरू कर दी. तब उन्हें बाथरूम में क्वार्टर में रहने वाले मेजर सुरेंद्र सिंह के 29 वर्षीय बेटे सुरजीत सिंह की सड़ी हुई लाश मिली जिसमें कीड़े तक पड़ गए थे. लाश औंधे मुंह फ्लोर पर पड़ी हुई थी और सिर के सामने की ओर चोट के भी निशान थे.
बाहर गए हुए थे मेजर
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले मेजर सुरेंद्र सिंह उत्तरप्रदेश अपने गांव गए थे, तब से सुरजीत अकेले ही रह रहा था. आसपास के लोगों ने जानकारी दी की सुरजीत की मां की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और दोनों पिता-पुत्र अकेले क्वार्टर में रहते थे. उन्होंने ये भी बताया कि सुरजीत को नशे की भी लत थी.
पड़ोसियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मान रही है कि सुरजीत ने घटना वाले दिन ज्यादा नशा कर लिया होगा. जिससे वो खुद को संभाल नहीं पाया और नीचे गिर गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से बच रही है.