
आरटीआई कार्यकर्ता सुनील सावंत ने सूचना के अधिकार के तहत कुक्षी और डही विकासखंड मे पल्स पोलियो अभियान के प्रचार-प्रसार में खर्च की गई राशि की जानकारी हासिल कर, उसे सार्वजनिक कर दिया था. इसके बाद उन्होने इंदौर हाई कोर्ट में मे जनहित याचिका भी लगाई थी.
गुरुवार को आरटीआई कार्यकर्ता सुनील सावंत ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि हाईकोर्ट ने पूरे मामले की सुनवाई करते हुए धार के सीएमएचओ डॉक्टर आर सी पनिका को जांच करने के आदेश दिये थे. जांच में डॉक्टर आरसी पनिका ने पल्स-पोलियो अभियान के प्रचार-प्रसार में भारी भ्रष्टाचार होना पाया है. इसके बाद उन्होंने कुक्षी के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केके सोनी पर 65 हजार रुपए और डही के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जेएस पंवार पर 50 हजार रुपए वसूली के आदेश दिये हैं.