भाजपा नेता ने अपनी ही बेटी को बंधक बनाया

नीमच। भाजपा नेता और पार्षद मनोहर सोनी की बेटी ने अपने पिता पर छह महीने से बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है. युवती ने अपने पिता से जान को खतरा बताते हुए एसपी से सुरक्षा की मांग की है. मनोहर सोनी ने पूर्व भाजपा पार्षद राकेश चारण के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट पुलिस थाने पर दर्ज कराई थी. इस मामले में राकेश चारण को जेल भी जाना पड़ा था.

गुरुवार को इस मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब खुशबू अपनी फरियाद लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई. उसने पूर्व पार्षद राकेश चारण पर लगे अपहरण के आरोपों को भी बेबुनियाद करार दिया. खुशबू ने आरोप लगाया कि पिता ने उसे छह महीनों से बंधक बनाकर रखा है. खुशबू ने कहा,' मुझे प्रताड़ित किया जाता है और यदि मेरी मौत हो जाती है, तो इसकी सारी जिम्मेदारी पिता और उनके राजनीतिक दोस्तों की होगी.

खुशबू सोनी ने एसपी से फरियाद की कि बेटी भी उसके पिता के कब्जे में है. उसने पुलिस से बेटी की कस्टडी दिलाने और खुद को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

नीमच जिले के रतनगढ़ नगर परिषद में पार्षद राकेश चारण को कलेक्टर ने पद के अयोग्य घोषित कर दिया है. राकेश पिछले 4 माह से फरार है और परिषद की लगातार तीन बैठकों में भी अनुपस्थित रहे. कलेक्टर नंद कुमारम् ने नगर परिषद् रतनगढ के वार्ड क्रमांक- 10 के पार्षद राकेश चारण को मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम-1961 की धारा 41(1)के तहत पार्षद पद से हटाए जाने का आदेश जारी किया है.

राकेश चारण को पद से हटाने के लिए रतनगढ के मनोहरलाल सोनी और नगर पंचायत के पार्षदों ने कलेक्टर से आवेदन किया था. इस आवेदन पत्र में उन्होंने राकेश चारण के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध होने और नगर परिषद के सम्मेलनों में भाग ने लेने के आधार पर उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की थी. इस मांग का आवेदन पाने के बाद कलेक्टर ने राकेश चारण को पार्षद पद से हटाते हुए 6 महीने में वार्ड क्रमांक 10 में फिर से पार्षद पद के चुनाव करवाने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि राकेश पहले सभापति भी रह चुके हैं.

पार्षद की बेटी को भगा ले गया थे राकेश चारण
राकेश चारण को पद से हटाने की मांग करने वाले जावद नगर पंचायत के पार्षद मनोहरलाल शर्मा की बालिग बेटी को पार्षद राकेश चारण भगा कर ले गए थे. इस पर मनोहरलाल ने जावद थाने में बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बाद में सूचना आई कि पार्षद राकेश और उनकी बेटी ने शादी कर ली है. यह सूचना मिलने के बाद से ही दोनों पार्षदों के बीच विवाद चला आ रहा है.

बुधवार को यह खबर आई थी की मनोहरलाल की बेटी कोर्ट में बयान देने पहुंची है. खबर पाते ही मनोहरलाल तुकोगंज थाना पहुंचे और उन्होंने जावद थाने में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर अपनी बेटी को कब्जे में लेने की बात कही. जब जवान कोर्ट पहुंचे तो बेटी ने अपने पिता से ही जान को खतरा होने की बात कही इसके लिए वो कोर्ट में भी बयान दे चुकी थी. इस कारण उसे महिला थाने में रखा गया और बाद में जावद पुलिस उसे अपने साथ ले आई.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!