
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शरीफ बुधवार रात को लड़की को बहला फुसला कर उसके घर से अपने दोस्त अकबर के साथ बाहर ले गया जिसने लड़की से अपने घर में रेप किया। घटना के बाद पीडि़त लड़की ने अपने परिचित राशीद मोहम्मद को अपने साथ बीती इस घटना के बारे में बताया लेकिन उसने पीडि़ता की मदद करने की बजाय उसे धमका दिया। राशिद ने कहा कि अगर वो इस बारे में किसी को बताएगी को तो इसकी हत्या भी हो सकती है।
उधर थाना इंचार्ज जाट ने कहा कि पीडि़ता की शिकायत के पर तीन लोगों के खिलाफ संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।उन्होंने बताया कि पीडि़ता को आज चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा गया और आरोपी को पकडऩे के लिए हमारे प्रयास जारी है।