खंडवा। पर्यटक स्थल हनुवंतिया टापू पर बने दो कॉटेज आग लगने की वजह से जलकर खाक हो गए. हनुमंतिया टापू पर मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया है. इसके पहले यह हादसा हो गया. सोमवार दोपहर को हनुमंतिया टापू पर बने कॉटेज में अचानक धुआं उठने से हडकंप मच गया. आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इसके पहले यहां बने दो कॉटेज जलकर खाक हो गए. हालांकि, समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया.
शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की बैठक खंडवा के पास 'हनुवंतिया टापू' पर होगी. इसके बाद यहां दस दिवसीय 'जल महोत्सव' शुरू हो जाएगा. यहां पर्यटकों के रुकने के लिये 10 कॉटेज बनाए गए हैं और एक क्रूज तथा दो मोटर-बोट का इंतजाम किया गया है. प्रदेश सरकार के सभी मंत्री 2 फरवरी को इंदौर पहुंचेंगे और वहां से एक ही लक्जरी बस में सवार होकर पर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू रवाना होंगे.