
हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन के कारण कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं, तो कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. रविवार को जबलपुर स्टेशन पर जब लोग गोंडवाना एक्सप्रेस से यात्रा के लिए पहुंचे तो ट्रेन आने से कुछ ही समय पहले उसके रद्द होने की घोषणा कर दी गई.
घोषणा होते ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने हंगामा कर दिया. इस बारे में पहले से सूचित नहीं किए जाने से कई यात्रियों में आक्रोश दिखा. बताया जा रहा है कि गोंडवाना एक्सप्रेस के रद्द होने से जबलपुर, कटनी सहित दमोह और सागर से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.