पढ़िए धिक्कार दिवस पर कहां क्या हुआ

Bhopal Samachar
भोपाल। इंदौर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में धिक्कार दिवस पर सभा, वाहन रैली, मार्च, धरना प्रदर्शन, मशाल रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गये। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 में गणपति चैराहा पर आयोजित जनसभा को श्री शंकर लालवानी, श्री कैलाश शर्मा ने संबोधित किया। क्रमांक-2 में विधायक श्री रमेश मेंदोला के नेतृत्व में महिला मार्च निकाला गया और महिलाओं के नेतृत्व में धिक्कार दिवस की अहमियत बताई गई। क्रमांक-3 में विधायक सुश्री उषा ठाकुर और श्री कैलाश शर्मा ने जनसभा को संबोधित किया। 

क्रमांक-4 में धरना प्रदर्षन का नेतृत्व डा. उमाषषि शर्मा और श्री कैलाश शर्मा ने किया। क्रमांक-5 में मशाल रैली निकाली गयी। श्री रघुनंदन शर्मा, डा. महेन्द्र हार्डिया ने कहा कि जेएनयू के छात्रों पर देष का सर्वाधिक धन प्रति छात्र तीन लाख रू. का व्यय किया जाता है, लेकिन जेएनयू परिसर राष्ट्र विरोधी तत्वों का अड्ड़ा बन गया है। कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को शह देकर जन विश्वास तोड़ा है। श्री रघुनंदन शर्मा ने कहा कि कांगे्रस अब जेएनयू में श्री राहुल गांधी के समर्थन के बाद बेनकाब हो गयी है। देशभक्त उनकी गतिविधियों से सर्तक हो जायें। राऊ विधानसभा क्षेत्र में श्री गोपीकृष्ण नेमा के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली गई और धिक्कार दिवस पर चर्चा की गयी।

ग्वालियर के सभी मंडलों में धिक्कार दिवस आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ नेता श्री ध्यानेन्द्र सिंह, श्री राकेश जादौन, श्री देवेश शर्मा सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। जबलपुर में मंडल स्तर पर आयोजित धिक्कार दिवस के आयोजन में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सासंद श्री राकेश सिंह, वरिष्ठ मंत्री डा. शरद जैन, महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोल, विधायक श्री अंचल सोनकर सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सागर में धिक्कार दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री राजा दुबे, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में मशाल जुलुस निकाला गया। रीवा में धिक्कार दिवस के मौके पर सभी मंडलों में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं अन्य पार्टी के नेता जिस तरह से जेएनयू मामले को लेकर देशद्रोहियों के पक्ष में समर्थन कर रहे है, भारतीय जनता पार्टी ने उसका कड़ा विरोध किया है। होशंगाबाद पार्टी द्वारा मंडल स्तर पर आयोजित धिक्कार दिवस जिले के सभी 12 मंडलों में आयोजित किया गया। धिक्कार दिवस के आयोजन में पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैतूल में सभी 11 मंडलों पर धिक्कार दिवस का आयोजन कर जेएनयू की घटना पर विरोध दर्ज किया गया, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रायसेन जिले के सभी 12 मंडलों में धिक्कार दिवस मनाकर जेएनयू की घटना का विरोध किया गया। विदिशा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी 15 मंडलों में वाहन रैली, धरना प्रदर्षन, जनसभा में जेएनयू मामले की कड़ी निंदा की। इस अवसर पर पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। राजगढ़ के सभी 20 मंडलों में पार्टी ने धिक्कार दिवस आयोजित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्री भगवतशरण माथुर, श्री रघुनंदन शर्मा, विधायक श्री अमरसिंह यादव ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। झाबुआ में जिला मुख्यालय सहित 11 मंडलों में धरना प्रदर्शन  किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री दौलत भावसार, विधायक श्री शांतिलाल जिलवाल, श्री शैलेश दुबे सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। बड़वानी में धिक्कार दिवस पर पुराने कलेक्टर आफिस से शहीद स्तंभ कारंजा चैराहा तक जन-जागरण रैली निकाली गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश खण्डेलाल, सांसद श्री सुभाष पटैल, पूर्व विधायक श्री प्रेम सिंह पटैल, नगर अध्यक्ष श्री सचिन पुरोहित सहित सहित बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

अलिराजपुर में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं आमसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री माधवसिंह डाबर, विधायक श्री नागर सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। दतिया जिले के सभी 10 मंडलों में आयोजित धिक्कार दिवस में धरना प्रदर्षन, रैली, जनसभा कर जेएनयू की घटना का विरोध दर्ज किया गया। भिंड में के सभी 10 मंडलों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जेएनयू की घटना पर विरोध दर्ज करते हुए धिक्कार दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। दमोह भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अरविंद पटैरिया, जिला अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

छतरपुर में छत्रसाल चैराहे पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। पन्ना में गांधी चैक पर एवं जिले के सभी 11 मंडलों में धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री सदानंद गौतम, श्री राजेश गौतम, श्री आशीष तिवारी, श्री नेमीचन्द्र जैन, श्री राजकुमार सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। टीकमगढ़ में धिक्कार दिवस पर अस्पताल चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया। 

इस अवसर सांसद श्री वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष श्री अभय प्रताप यादव, श्री मुन्नालाल साहू, श्री प्रफुल्ल द्विवेदी सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। शाजापुर में सभी 10 मंडलों में धिक्कार दिवस पर विरोध प्रदर्शन, धरना, रैली, मशाल जुलूस में निकालकर विरोध दर्ज किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री रमेश पाटीदार, श्री लक्ष्मीकांत माहेष्वरी, श्री केसरीमल साकलिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंदसौर जिले के सभी 13 मंडलों में धिक्कार दिवस के आयोजन में पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पार्टी के जिला अध्यक्ष देवीलाल धाकड ने भाग लिया।

प्रदेश के अन्य जिलें देवास, रतलाम, नीमच, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित धिक्कार दिवस में धरना, प्रदर्षन, रैली, मशाल जूलूस निकालकर जेएनयू की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!