
इस अवसर पर विधायक व् राज्य अध्यापक संघ के संरक्षक भाई मुरलीधर पाटीदार ने कहा में विधायक बाद में अध्यापक पहले हूँ , निजीकरण के मुद्दे पर में आपके साथ हूँ , सारी समस्याए हल होंगी 6ठा और 7वां सब तय समय सीमा में होगा , 2016 में अध्यापक संवर्ग समस्या विहीन होगा, 6 ठे वेतन के आर्डर कभी भी जारी होंगे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पंचयत ग्रामीण विभाग और नगरीय प्रशाशन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया हँ दर्शन सिंह चौधरी ने कहा जब तक खून का रंग लाल हँ क्रांति जारी रहेगी , वासुदेव शर्मा ने निजीकरण के दुष्परिणाम गिनाए , एच एन नरवरिया ने कहा भारत में समान शिक्षा प्रणाली लागु हो एक तरह के शिक्षक , एक तरह के विद्यलाय एक तरह के का पाठ्यक्रम हो कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र भार्गव जिलाध्यक्ष गुना, दामोदर धाकड़ , मीडिया प्रभारी गुना, विनय रघुवंशी, अशोक भार्गव, रमेश अहिरवार, बृजमोहन किरार , गया प्रसाद, रविन्द्र भार्गव, अमिता शर्मा, अंजना सेलर , सुचिता भार्गव , राजकुमारी शर्मा , रचना भार्गव , रीना माने , पूजा नरवरिया, शिव कुमार रघुवंशी, कमलेश कुशवाह आदि थे।
इस अवसर पर विधायक व् राज्य अध्यापक संघ के संरक्षक भाई मुरलीधर पाटीदार जी, राजेन्द्र सलूजा जी पूर्व विधयाक & नगर पालिका अध्यक्ष गुना, बसंत शर्मा GARHA बैंक प्रबन्धक प्रांताध्यक्ष भाई जगदीश यादव ,क्रांतिकारी वक्ता भाई दर्शनसिंह चौधरी, चौधरी , एच एन नरवरिया जी भारत भार्गव जी राजेश अलिया जी , स्नेह रघुवंशी जी, राधेश्याम पुरविया जी, ,बी एल मालवीय जी श्री देवेन्द्र शर्मा रामसिंह राजपूत , अनेक साथी उपस्थित थे ।