अध्यापकों ने मौन व्रत रखा, 28 को भोपाल में जंगी प्रदर्शन की तैयारी

Bhopal Samachar
शहडोल। आजाद अध्यापक संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सैकड़ों अध्यापक जय स्तंभ चैक पर एकत्रित हुये और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रषासन को सौपा। उक्त ज्ञापन पत्र प्रमुख मांग अध्यापक संवर्ग के 6वें वेतनमान के विसंगति रहित आदेष शीघ्र जारी किये जाये, अध्यापकों को षिक्षा विभाग में संविलियन किया जाये, अध्यापकों को स्वेच्छिक स्थानान्तरण नीति लागू की जाये, वरिष्ठ अध्यापकों हेतु पदोन्नति नीति लागू की जाये, संविदा शाला षिक्षकों का वेतन दुगना किया जाये एवं परिवीक्षा अवधि दो वर्ष की जाये, अध्यापक संवर्ग को बीमा योजना का लाभ दिया जाये, महिला अध्यापकों को संतान पालन अवकाष लागू किया जाये, व अध्यापक संवर्ग की अनुकम्पा नियुक्ति के नियम को षिथिल किया जाये आदि मांगो को लेकर जिला प्रषासन को ज्ञापन दिया गया।  

 संभागीय अध्यक्ष संतोष शर्मा द्वारा आगे बताया गया कि प्रान्तीय अध्यक्ष श्री भरत पटेल द्वारा निर्णय लिया गया था 21 फरवरी को प्रदेष के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय मौन व्रत व स्मरण रैली निकाल कर प्रदेष के मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया जायेगा इसी कड़ी में शहडोल के कार्यरत अध्यापकों ने आज जय स्तंभ चैक पर एकत्र होकर मौन व्रत रखकर स्मरण रैली निकालने के पष्चात ज्ञापन पत्र सौपा एवं संकल्प लिया कि शासन यदि हमारी मांगो का निराकरण नही करती तो 28 फरवरी को प्रदेष के लाखों अध्यापक भोपाल पहुंच कर अपनी मांगो को लेकर प्रर्दषन करेंगे।

आजाद अध्यापक संघ के प्रान्तीय सहसचिव रमेश सोनकर,संभागीय संरक्षक गजानन दीक्षित,संभागीय अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, संभागीय सचिव पुष्पेन्द्र पाण्डेय,शहडोल अध्यक्ष प्रशान्त नामदेव,कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.परिहार, उमरिया जिला संयोजक विनोद गुुप्ता, अनिल पटेल अध्यक्ष ब्यौहारी, सनत पटेल उपाध्यक्ष, भानू प्रसाद पटेल सचिव, अषोक सिंह कोषाध्यक्ष, बलवन्त सिंह संभागीय प्रतिनिधि, रामसूरत पटेल संयोजक रामबली नापित संयोजक,संतोष शिवहरे, बालेन्द्र मिश्रा, संजीव शर्मा चन्द्रभान गुप्ता विजय तिवारी, आषीष गौतम, अजीत सिंह, कौरव, आषुतोष नामदेव, अजय बघेल, अजय मिश्रा, अनिल ़िद्ववेदी, रत्नेश नामदेव, जय प्रताप सिंह,,, डाॅ. ज्ञानेन्द्र सिंह, सुनील निगम, अमित सिंह, मुस्तकीम खान,भुवन भास्कर तिवारी, रामनारायण तिवारी, नीलेष गुप्ता, सत्यप्रकाष गौतम, जयप्रकाष मिश्रा, उपेन्द्र मिश्रा, सनत मिश्रा, राघवेन्द्र पटेल, डाॅ. रामलाल सोनी ,राजेश मिश्रा, विष्णु मिश्रा एस.एन सिंह, की उपस्थिति सराहनीय रही एवं  28 फरवरी को भोपाल पहुंचने का आग्रह किया है ताकि अध्यापक संवर्ग के 06वें वेतन मान के आदेष व अन्य मांगों का निराकरण शीघ्र हो सके ।

डिंडौरी में रैली 
आज़ाद अध्यापक संघ डिंडौरी के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित के आव्हान एवं प्रांतीय कोर कमेटी के निर्देश पर सभी अध्यापकों ने 21 फ़रवरी 11 बजे से  मुंह पर सफेद पट्टी बांधकर सभी अध्यापक गायत्री मन्दिर डिंडौरी से कलेक्टरेट डिंडौरी तक आयोजित रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आंदोलन को सफल किया।
प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी ने अध्यापक संवर्ग के छटवे वेतमान के आदेश जारी करने और अध्यापक ,संविदा शिक्षक ,गुरुजी अतिथि शिक्षक संवर्ग की अन्य मांगोँ के निराकरण करने निर्देश दिये जिम्मेदार विभागीय अधिकारियोँ को वित्त विभाग के अनुमोदन उपरांत पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन विभाग  आदेश जारी करेगा ।। आदेशोँ और अन्य मांगो के निराकरण मेँ विलंब होने पर आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश  21 फरवरी 2016 को दिन रविवार को प्रदेश के प्रत्येक जिले स्तर मेँ मुख्यमंत्री स्मरण रैली निकालकर  प्रदर्शन किया।सभी अध्यापक ,संविदा शिक्षक  संवर्ग के साथी रैली मेँ शामिल रहे । डिंडौरी जिले के विकासखण्डों के सभी पदाधिकारी व अध्यापकगण पूरे जोश से रैली में बड़ी संख्या में शामिल रहे।जिलाध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित जिला मीडिया प्रभारी जीवन बर्मन कोषाध्यक्ष वँशबहोर द्विवेदी जिला संयोजक आशीष पाण्डे जिला सचिव भान सिंह बिलागर उपाध्यक्ष सतीश धुर्वे राजकुमार मुराली (कूड़ा)प्रदीप साहू टंकेश्वेर दुबे
देवेन्द्र गवले सुनील शुक्ला पफुल्ल शुक्ला पवन साहू दीपेंद्र चौहान हंस गवले रामविशाल मिथलेश हरिशरण साहू राजीव आर्य इंदल यादव हनीफ खान आदि अध्यापकों सहित सैंकड़ों अध्यापक रैली में शामिल रहे।जिलाध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित ने सभी अध्यापकों को आंदोलन में सहभागिता के लिए आभार एवं बधाई प्रेषित की है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!