
जहां पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उन्हें रोक दिया. इससे भड़के कार्यकर्ताओं की पहले तो पुलिस से झड़प हो गई. उसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया.
जिसे देखते हुए पुलिस की ओर से वाटर कैनन के जरिए पानी की बौछार की गई. इस पर भी जब स्थिति काबू में नहीं आई तो पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए कार्यकर्ताओं को खदेड़ा और अस्पताल से दूर किया. बताया जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में एक कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गया है.