जबलपुर। अस्पताल का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को बल और पानी की बौछारों का सहारा लेना पड़ा. दरअसल, रविवार को जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं असपताल में व्याप्त अनियमितताओं के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए.
जहां पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उन्हें रोक दिया. इससे भड़के कार्यकर्ताओं की पहले तो पुलिस से झड़प हो गई. उसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया.
जिसे देखते हुए पुलिस की ओर से वाटर कैनन के जरिए पानी की बौछार की गई. इस पर भी जब स्थिति काबू में नहीं आई तो पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए कार्यकर्ताओं को खदेड़ा और अस्पताल से दूर किया. बताया जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में एक कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गया है.