
इस दौरान वहां मौजूद दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गए और बाल भवन परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई.
अम्बेडकर विचार मंच के लोगों का कहना है कि उपद्रव करने वाले लोग युवा मोर्चा और आरएसएस से जुड़े लोग थे. हंगामा जब ज्यादा बढ़ा तो शहर भर की पुलिस बाल भवन पहुंच गई. इसके बाद उपद्रव करने वाले लोग वहां से भाग निकले. वहीं विचार मंच के लोग जुलूस के रूप में पडाव चौराहे पर पहुंचे और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी और चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद एक बार फिर पुलिस को मामला संभालने के लिए बुलाया गया. बताया जा रहा है कि इस सेमिनार को सम्बोधित करने के लिए दिल्ली से जेएनयू के प्रोफेसर विवेक कुमार आए थे. उनके भाषण के दौरान ही ये घटनाक्रम हुआ.