भरत पटेल ने कहा: निजीकरण करने वालों को आग लगा देंगे

Bhopal Samachar
गुना। छठवें वेतनमान के आदेश की मांग को लेकर आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में शहर में महारैली का आयोजन किया गया, जिसके बाद हनुमान चैराहा पर सभा हुई। सभा में प्रांताध्यक्ष ने कहा कि जो षिक्षा विभाग का निजीकरण करेगा, हम उसको आग लगाकर रख रखें देंगे। महारैली में हजारों की संख्या में अध्यापकों को देखकर यह साबित हो गया कि आदेश नहीं आने से उनमें रोष व्याप्त है।

संघ की रैली दोपहर 1 बजे हनुमान चैराहा से शुरू हुई जो एबी रोड होते लक्ष्मीगंज, सदर बाजार, निचला बाजार, हाट रोड होते हुए वापस हनुमान चैराहा पहुंची। यहां एक सभा का आयोजन किया गया। रैली इतनी विषाल थी कि दूर-दूर तक अध्यापक नजर आ रहे थे। सभा में विषिष्ट अतिथि विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि हम अध्यापकों की जायज मांगों के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे, लेकिन आज आप सभी को हमसे से वादा करना होगा कि कहीं षिक्षण संस्थाओं में द्रेषद्रोह तो नहीं पल रहा है। मुख्य अतिथि प्रांताध्यक्ष श्री पटेल ने अध्यापकों के हितों का सौंदा कर चुके सुसनेर विधायक पर निषाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को निजीकरण का सपना हो रहा है, जबकि अभी तक शासन के ऐसे आदेष नहीं हैं। यह निजीकरण रूकवाने मुख्यमंत्रीजी और षिक्षामंत्री को छोड़कर अध्यापकों के पास जाकर उन्हें क्यों भड़का रहे हैं। उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर निजीकरण हो रहा है, तो तुम अपना घर बचा लो, स्कूल हम बचा लेंगे।

श्री पटेल ने कहा कि कुछ लोग क्रांति की बात करते हैं, लेकिन छठवें वेतनमान के आदेश और संतान पालन अवकाश बंद पर कुछ नहीं कहते। जब अध्यापक लाठी खा रहे थे, तब यह चुप थे। अभी तक हमने आंदोलन कर सामूहिक उपवास, धरना कर तिरंगा यात्रा निकाली और लाठियां भी खाईं, अब गोली खाना बाकी हैं, हम उसके भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सुसनेर विधायक पूरे मप्र में विधायकी कर रहा हैं, जबकि उन्हें अपनी विधानसभा और वहां की जनता का दुखदर्द देखना चाहिए। श्री पटेल ने कहा कि अगर 28 फरवरी तक आदेश नहीं आए तो हम आरपार की लड़ाई के लिए तैयार हैं और आदेश नहीं आए तो परीक्षाएं नहीं होंगी। इसके पहले सभा को कर्मचारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद ने संबोधित करते हुए कहा कि हम विभाग का निजीकरण नहीं होने देंगे। भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष हरिओम रघुवंषी, आलोक नायक आदि ने भी संबोधन दिया।

इस दौरान चंद्रभान कौरव, नेहा शर्मा भोपाल, सीमा चावला, भीमसिंह यादव अषोकनगर, संजय भार्गव, श्रीपत श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, दिलीप त्रिवेदी, अरविंद सरैया षिवपुरी, संतोष श्रीवास्तव, नरेंद्र भारद्वाज, केपी त्यागी, चंद्रलेष श्रीवास्तव, भगवत ओझा, संजीव सिरोठिया, राजमणि दुबे, बृजेष त्रिपाठी, राजेंद्र राठौर, चंचल कुषवाह, कीर्ति मोरोलिया, इंद्रसेन रघुवंषी, राजकुमार बौद्ध, सुल्तानसिंह, विनोद पटेल, फूलकुमारी जाटव, गोपाल शर्मा सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

विवेक कालोनी में बुलाया
गुना। सुसनेर विधायक ने आज सभा के पहले आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारियों को बातचीत के लिए बुलाया, तो उनसे कहा गया कि हनुमान चैराहा पर आ जाओ, यहां अध्यापक भी हैं। यहां बात करने में हिचक कैसी।

पाटीदार वापस जाओ के नारे लगाए
गुना। रैली शांतिपूर्ण तरीके से एबी रोड होते हुए मानस भवन के सामने से गुजर रही थी, लेकिन अध्यापकों की भावनाएं बाहर आ गईं और उन्होंने पाटीदार वापस जाओ के जमकर नारे लगाए। 

हमें सीएम पर भरोसा है
पत्रकारवार्ता में भरत पटेल ने कहा कि हमें मुख्यमंत्रीजी पर भरोसा है और उन्होंने वादा किया है कि अध्यापकों को षिक्षक संवर्ग के समान ही वेतन मिलेगा, लेकिन उनके आजू बाजू बालों पर भरोसा नहीं है। हमारे संगठन ने प्रदेष भर में 150 कोचिंग शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि षिक्षा विभाग में संविलयन की मांग को भी हम प्राथमिकता से उठाएंगे और इसे मनवाकर रहेंगे।

आरएम दुबे
मीडिया प्रभारी गुना
8989059169
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!