ग्वालियर। हनुमान जी की प्रतिमा से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलने का मामला सामने आया है. यह खबर फैलने के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा है.
दरअसल, पूरा मामला ग्वालियर के सागर ताल इलाके का है. यहां स्थित महालक्ष्मी मंदिर में महंत लक्ष्मीचंद शर्मा ने बताया कि हनुमान जी के निचले हिस्से से दूध जैसा तरल पदार्थ रिसता हुआ दिखाई दे रहा है। महंत की मानें तो करीब एक हफ्ते से प्रतिमा दूध जैसे लिक्विड पदार्थ को छोड़ रही है. हालांकि, चोला बाकायदा अपनी जगह बना हुआ है. इस चमत्कारिक परिवर्तन ने श्रद्धालुओं को हैरान कर रखा है.
इस खबर को सुनकर महालक्ष्मी मंदिर पहुंचे एक श्रद्धालु भरत दुबे ने बताया कि, हनुमान जी की प्रतिमा पर कुछ चढ़ाए बिना सफेद रंग का तरल द्रव निकल रहा है. निकलने वाला द्रव दूध की तरह सफेद है. जिसे भक्त प्रसाद मानकर ग्रहण कर रहे हैं.