आगर मालवा। फसल नुकसान के मुआवजे से लाखों रुपए का मंदिर बनाया जा रहा है. यहां दानदाताओं ने अभी तक 25-20 लाख रुपए मंदिर के लिए दान कर दिए. जिले के तोलाखेड़ी गांव में सीताराम के पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पूरे गांव के लोगों का समर्पण सामने आया. यहां गांव के सूखे और पाला से पीड़ित करीब 450 किसान परिवारों ने अपना पूरी मुआवजा राशि ग्रामीणों को स्वेच्छा से दान कर दी. वहीं, एक किसान परिवार ने अपने मुआवजे के 20 लाख रुपए मंदिर जीर्णोद्धार के लिए पूरे गांव को दिए हैं.
रामपटेल यादव का निधन पिछले दिनों हो गया था. जिनके दोनों बेटों ने घोषणा की कि, वे अब 51 हजार रुपए, 2 बीघा ज़मीन मंदिर निर्माण में देंगे. वहीं, इससे पहले बकाया राशि रामपटले दे चुके थे. बताया गया कि मंदिर निर्माण को मूर्तरूप देने का निर्णय गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से 2013 में लिया था. आरंभिक तौर पर किसानों ने प्रति बीघा 1 हजार रुपए के मान से राशि दी. जिसके बाद करीब 8 लाख रुपए एकत्र होने के साथ 2014 से कार्य आरंभ कर दिया. करीब 25 - 30 लाख रूपए का निर्माण हो चुका है.
गांव की कुल आबादी में करीब 450 परिवार हैं. जमीन का कुल रकबा करीब 1 हजार बीघा है. जिसके चलते लाखों रुपए का मुआवजा किसानों को लाखों रुपए मुआवजा में मिले हैं.