हार्दिक की हालत बिगड़ी, अस्पताल में एडमिट

सूरत। सूरत के लाजपोरे जेल में अऩशन पर बैठे पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की तबीयत खराब होने लगी है। देशद्रोह के मामले में बंद हार्दिक को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले दो दिनों से उन्होने अन्न-जल त्याग रखा था। हार्दिक को सूरत के ही सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

घटना की पुष्टि लाजपोरे जेल के जेलर एस एल दौसा ने की है। उन्होने मीडिया के बताया कि हार्दिक ने गुरुवार सुबह से भोजन करना बंद कर दिया है। हार्दिक की मांग है कि ओबीसी श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में पटेल समुदाय को आरक्षण दिया जाए। हार्दिक पर राजद्रोह के दो मामले है, जिसके कारण वो जेल में बंद है। दूसरी ओर हार्दिक के साथियों ने प्रदेश की सत्ताधारी बीजेपी सरकार से बातचीत की पेशकश की है। हार्दिक के तीन करीबी सहयोगी केतन पटेल, चिराग पटेल और दिनेश बंभानिया ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को एक पत्र लिखकर बातचीत करने की इच्छा जताई है। हार्दिक के ये तीनों साथी भी देशद्रोह के मामले में जेल में बंद है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!