बेकाबू हुए जाट, देखते ही गोली मारने के आदेश

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। हरियाणा में जाट आरक्षण को लेकर किया जा रहा आंदोलन हिंसक हो गया है। उग्र होते आंदोलनकारियों के मद्देनजर आज रोहतक की पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से सेना को भेजा गया है। इस बीच आंदोलनकारियों ने कैथल से सांसद राजकुमार सैनी के घर पर भी हमला किया है। आंदोलनकारियों ने जींद के खेड़ा रेलवे स्टेशन को आग लगा दी। आंदोलन के चलते करीब चार सौ ट्रेनों को रद् कर दिया गया है।

सेंट्रल रेलवे के पीआरओ एके जैन के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके चलते यहां पर कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है।

  • अब तक चार की मौत, देखते ही गोली मारने के आदेश
  • रोहतक में उत्पात मचा रहे आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें चार की मौत हो गई। प्रशासन सिर्फ एक मौत की ही पुष्टि कर रहा है। अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसा में 62 लोग घायल हो गए।
  • नौ जिलों में सेना बुला ली गई। रोहतक व भिवानी में कर्फ्यू लगा दिया गया। रेलमार्ग बंद होने से चार सौ से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
  • रोहतक में लाठी-डंडों से लैस हजारों युवक आईजी आवास के के सामने जमा हो गए। भीड़ ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को धुन दिया। इस पर सुरक्षाबलों ने फायरिंग की जिसमें चार प्रदर्शनकारी की मौत हो गई।
  • इससे पहले वाहनों व मॉल में तोड़फोड़ कर रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए फोर्स ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन लोगों ने जवानों को दौड़ा लिया। दो पुलिसकर्मियों को घेरकर बुरी तरह धुन दिया। फोटो खींचने का प्रयास कर रहे एक फोटो जर्नलिस्ट को भी निशाना बनाया गया।
  • हरियाणा के जाट आंदोलन का असर दिल्ली तक पहुंच गया है। आंदोलनकारियों ने हरियाणा में मूनक नहर का गेट जबरन बंद कर दिया। इसके चलते दिल्ली जल बोर्ड के 10 में से सात जलशोधन संयंत्रों से पानी आपूर्ति प्रभावित हो गई है। ये संयंत्र बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं।
  • आनन-फानन में दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने हरियाणा सरकार के अधिकारियों से संपर्क कर मूनक नहर को जल्द खुलवाने की गुहार लगाई है। यदि देर रात तक यमुना नदी से मूनक नहर में पानी आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मच सकता है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से फोन पर बातचीत कर पूरी रिपोर्ट ली है। मुख्यमंत्री ने राज्य की स्थिति से प्रधानमंत्री को अवगत कराया और सर्वदलीय बैठक में हुए फैसले की जानकारी दी। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!