
क्या है पूरा मामला
जहां एक ओर पीएम मोदी अपने सफाई स्वच्छता अभियान को लेकर खासा उत्सुक दिखते है वहीं केन्द्र सरकार नमामि गंगे प्रोजेक्ट के जरिये देश भर में गंगा की सफाई के लिए करोड़ो रूपए खर्च कर रही है। इसी बीच इलाहाबाद के एडीएम साहब संगम में पेशाब करते दिखाई दे रहे हैं। आपकों बता दे कि यमुना नदी में पेशाब करने वाले ये कोई मामूली अफसर नहीं है।
कब हुई ये घटना
इलाहाबाद में 23 फरवरी को त्रिवेणी महोत्सव की शुरुआत होनी है जिसमें देश भर की नामचीन हस्तियां शिरकत करने के लिए आ रही है। महोत्सव के बारे में मीडिया को जानकारी देने के लिए प्रशासन ने रविवार की शाम को यमुना किनारे बने बोट क्लब स्थित आयोजन स्थल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीएम नजूल ओपी श्रीवास्तव भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस जब आख़िरी दौर में थी तो एडीएम ओपी श्रीवास्तव मंच से नीचे उतरे और पीछे के हिस्से में चले गए। यहां उन्होंने यमुना नदी में पेशाब किया। इस दौरान किसी ने कैमरे से उनकी तस्वीरें ले लीं। ये तस्वीरें आज सुबह सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गईं। एडीएम की तस्वीरें सामने आते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया। डीएम संजय कुमार ने इस मामले की जांच चीफ डेवलपमेंट अफसर को सौंप दी है।