भोपाल में तिरंगा छीन गई पुलिस, संघ कार्यालय नहीं फहराया राष्ट्रध्वज

भोपाल। कांग्रेस नेता आज आरएसएस कार्यालय समिधा पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए जा रहे थे कि भारी संख्या में रास्ते में लगे पुलिस बल ने उन्हें सात नंबर के पास रोक लिया। उनसे झंडा छीन लिया तो कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर धरना दे दिया। बाद में पुलिस ने सभी कांग्रेस नेताओं को रास्ता रोकने पर गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस ने आज आरएसएस कार्यालय पर तिरंगा फहराने के लिए सेंट्रल स्कूल नंबर दो के सामने से रैली निकाली। रैली में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा, पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान व मोनू सक्सेना, आभा सिंह, मनोज शुक्ला, ईश्वर सिंह चौहान सहित कई लोग शामिल थे। कांग्रेस नेता तिरंगा डंडे में लेकर आगे बढ़ रहे थे।

पुलिस ने कांग्रेस प्रदर्शन को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था। तिरंगे के साथ चल रहे कांग्रेस नेताओं के आगे हैलमेट, बॉडीगार्ड और लाठियां लेकर जवान चल रहे थे। सात नंबर वज्र वाहन खड़ा था जिससे पानी की फौहार छोड़ने की तैयारियां पूरी थीं। सात नंबर पर जैसी ही रैली पहुंची तो वहां तिरंगे को पुलिस जवानों ने अपने कब्जे में लिया। इससे नाराज कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें समझाइश देने की कोशिश की लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!