
यह खौफनाक वाकया इंदौर के नंदन नगर में रहने वाले नौ साल के रिषभ के साथ हुआ है. रिषभ की जीवनदायिनी मां ही सोमवार सुबह उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी दुश्मन बन गईं. इस मासूम का कसूर बस इतना था कि वह पढ़ाई नहीं कर रहा था. इसी बात से खफा होकर मां ममता ने पहले उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतने पर भी मां का दिल नहीं पसीजा तो वो रस्सी का फंदा बनाकर बेटे को फांसी के फंदे पर लटकाने की तैयारी कर रही थी. उसने मासूम रिषभ के गले में फांसी का फंदा भी लटका दिया.
इस दौरान घर में मौजूद 11 साल की टीना से अपने भाई पर हो रहा जुल्म नहीं देखा गया और उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुला लिया. पड़ोसियों ने किसी तरह रिषभ को ममता के चंगुल से आजाद कराकर उसकी जान बचाई. इसके बाद पड़ोसी ही उसे बदहवास हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां प्राथमिक इलाज मिलने के बाद रिषभ किसी तरह सामान्य हुआ.