
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मझोली थाना के कटाव में युवक की लाश तार और रस्सी से हाथ और पैर बंधे हुए मिले हैं मृतक के सिर तथा माथे में चोट के निशान हैं जबकि दाहिने पैर में लाठियों के निशान बने जिससे यह कयास लगाये जा रहे है की युवक की पीट पीट कर हत्या की गयी है ।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस भी लाश की स्थिति देख हत्या का ही मामला मान रही है। मृतक की शिनाख्त राघवेंद्र पिता पूरन बाल्मीक ग्राम कुसमी जबेरा थाना दमोह के रूप में हुयी है।
🏻रात में महिलाओं से किया था गालीगलौज
वहीँ घटना स्थल पर मौजूद लोगों में तरह तरह की चर्चाएं थी जिसमे घटना से जुडी कई रोचक बातें सामने आ रही है।कुछ लोगों ने गुपचुप तरीके से जानकारी देते हुए यह बताया की मृतक राघवेंद्र अक्सर मझोली के रानीताल में शाराब पीने के लिए आता रहता था और रानीताल की ही उर्मिला और पूनम झारिया के साथ रात में शराब के नशे में धुत होकर महिलाओं के साथ गालीगलौज कर रहा था। जिसकी सूचना सचिन बर्मन ने डायल 100 को दी गयी थी। जिसके बाद रात में पहुंचे डायल 100 के कर्मचारी ने मृतक के हाथ और पैर बन्धवाये थे। जिसमे डायल 100 की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है जो अपने कर्तव्य से हटकर खुद लोगों के जिम्मे छोड़ कर वापस आ गए थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों महिलाओ और सचिन बर्मन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जिसने डायल 100 में रात को सूचना दी थी।