इंदौर। एक व्यापारी की गर्भवती पत्नी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. महिला दूसरी बार गर्भवती होने से चिंतित बताई जा रही थी. जानकारी के मुताबिक, शहर के एरोड्रम थाना इलाके की ओम विहार कॉलोनी में रहने वाली पूनम पति सौरभ कसेरा(24) ने जहर खाकर जान दे दी.
सुसर रामू कसेरा ने बताया कि, पूनम ने दस माह पूर्व ही एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसके बाद दुबारा गर्भवती हुई पूनम दूसरा बच्चा नहीं चाहती थी. गर्भ ठहरने पर पति के साथ उसने एक गायनोलॉजिस्ट से भी संपर्क किया. डॉक्टर ने गर्भपात से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद पूनम ने गर्भपात के लिए कुछ गोलियां भी खाईं, लेकिन जब उनका कुछ असर नहीं हुआ तो उसने जहर खाकर खा लिया. परिजन तुरंत उसे अस्पताल भी ले गए, लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया.