
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को नौवीं कक्षा में पढ़ाई चल रही थी। इसी दौरान कुछ लड़कियों ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पी ली और साथ कि ही कुछ अन्य छात्राओं को भी पिला दी। इसके बाद इनमें से पांच लड़कियां बेहोश हो गई। शिक्षकों ने मामले की जांच की और पाया कि ये छात्रांए नशे में चूर थीं। इसके बाद उन्हें कक्षा से बाहर ले जाया गया।
स्कूल ने तत्काल अभिभावकों को इसकी सूचना दी और उन्हें स्कूल बुलाया। इस घटना की जानकारी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को को भी दे दी गई। इस संबंध में जांच की जा रही है कि लड़कियों तक शराब कैसे पहुंची और किसने उसे छात्राओं तक पहुंचाया।
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में भी तमिलनाडु के एक स्कूल में इसी तरह का मामला सामने आया था। नमक्कल जिले के एक सरकारी स्कूल में 15 छात्राओं ने कक्षा में शराब पी थी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए इनमें से चार को बर्खास्त कर दिया था, जबकि 11 को चेतावनी के साथ स्थनांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) जारी किया गया था।