
बताते चलें कि बरेली के मणिनाथ निवासी एक शख्स ने फेसबुक पर एक युवती को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी. युवती ने उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली और दोनों के बीच दोस्ती हो गई. छह महीने तक दोनों फेसबुक पर चैट करते रहे और यह फ्रेंडशिप प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने मिलने का मन बनाया. तय हुआ कि रेस्टोरेंट में मुलाकात होगी.
दोनों ने गत शनिवार को अयूब खान चौराहे के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में मिलने का प्लान बनाया. जब तय समय के मुताबिक युवती रेस्टोरेंट पहुंची तो देखा कि तय टेबल पर उसका पति बैठा है. यह देखकर दोनों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. पहले तो रेस्टोरेंट में ही हंगामा हुआ फिर घर में. इसके बाद रविवार को युवती मणिनाथ थाने पहुंची.