
गोसलपुर थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ने बताया की आरोपी शराब के नशे में धुत होकर विनोद चौधरी 35 वर्ष अपनी ही 12 वर्षीय बच्ची के साथ एक साल से दुष्कर्म कर रहा था पीड़ित बच्ची ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करायी है।
अपराधिक प्रवत्ति है आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद चौधरी की पत्नि सन् 2013 में आग लगा कर आत्महत्या कर ली थी जिसके अपराध में विनोद चौधरी को धारा 498, और 306 के तहत तीन साल जेल में रह कर आया था । जिसकी रिहाई लगभग एक साल पहले ही हुयी थी जिसके बाद से वह अपनी ही बच्ची के साथ दुष्कर्म कर मानवता को शर्मसार कर रहा था।आरोपी पिता को आज सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अपने ही पिता के बहसीपन की शिकार हो रही पीड़ित बच्ची ने लगभग एक साल बीत जाने के बाद पुलिस में शिकायत करने का साहस की ।जबकि बेटी के साथ दुष्कर्म की घिनोनी वारदात की जानकारी आसपास के पडिसियों को भी थी लेकिन कभी न तो किसी ने इसका विरोध करना चाहा और न ही पुलिस को सूचना दी जिससे ऐसे अपराधिक प्रवत्ति के लोगों की अपने आप में हौंसला अफजाई होती रहती है और समाज में अपराध को बढ़ावा भी मिलता है।