भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कृषि के क्षेत्र में श्री नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रभावी आर्थिक सुधार के रूप में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना दी है। किसान की प्राकृतिक आपदा, बीमारी, कीटव्याधि से होने वाली क्षति का आकलन अब पटवारी नहीं करेगा। सेटेलाईट की आंख से क्षति का आकलन होने से कही कोई पक्षपात अथवा कमोवेश के गुंजाईश नहीं रहेगी।
रबी फसल पर डेढ़ और खरीफ पर 2 प्रतिशत बीमा प्रीमियम लगेगा और क्षति के प्रारंभिक आकलन के साथ ही बीमित फसल का 25 प्रतिशत अग्रिम भुगतान किसान के खाते में कर दिया जायेगा। नई फसल बीमा को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सौगात बताते हुए आपने खंडवा और बुरहानपुर क्षेत्र की जनसभाओं में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु और सड़क परिवहन मंत्री श्री नीतिन गडकरी ने निमाड़ की झोली में रेल, सड़क परिवहन सुविधाओं की सौगात डाली है, निमाड़ की जनता उनकी ऋणी रहेगी।