सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले के कटंगी अनुविभाग की ग्राम पंचायत जरामोहगांव में वैभग लक्ष्मी स्वसहायता समूह ने ग्राम की प्राथमिक कन्याशाला में 26 फरवरी को मध्याह्न भोजन परोसना बंद कर दिया है। समूह के पदाधिकारियों ने अवगत कराया की उन्होने यह निर्णय सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से प्रदाय किये जाने वाले घटिया एवं अमानक चावल को देखते हुये लिया है बच्चों ने प्रदाय किये गये चावल खाने में अपनी अनइच्छा दिखाई है।
समूह की अध्यक्ष ने बताया की भोजन बनाना बंद कर देने की जानकारी प्रधान पाठक एवं जनपद पंचायत के मुख्यकार्यापालन के अधिकारी कटगी को दे दिये है। उल्लेखनीय है कि समूूह ने 24 फरवरी को एसडीएम कटगी के समक्ष उचित मूल्य की दुकान से घटिया चावल प्रदाय किये जाने के संबंध में लिखित शिकायत की थी। 26 फरवरी को जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने खादय निगम के कटंगी स्थित गोदाम में रखे चावल के स्टाक का निरिक्षण किया तथा चावल की सेम्पलिंग के लिये नमूने भी लिये। निरीक्षण के दौरान चावल की क्वालिटी घटिया दिखाई दे रही थी।
नागरिक आपूर्ति निगम को राईस मिलर्स द्वारा प्रदाय किये गये भण्डारित चावल घटिया और अमानक स्तर का पाया गया है। जहां से क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों में वितरण के लिये भेजा जा रहा है इस संबंध में अबतक 15 षिकायते प्रषासन को प्रेषित की जा चूकि है लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही गई। इसके पूर्व भी कटंगी में एसडीएम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था जिसमें अमानक स्तर का चावल पाया गया था।