भोपाल। प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में अब प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में डायबिटीज के मरीजों के लिए गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क परीक्षण, परामर्श और उपचार सेवाएं उपलब्ध करवाई जायेंगी। इसके लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नोवा नोडिस्क एजुकेशन फाउंडेशन संस्था बैंगलुरु और नोवारटिस प्राइवेट लिमिटेड संस्था, मुंबई के साथ एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है.
एमओयू के अनुसार प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय में संचालित निःशुल्क एनसीडी क्लीनिकों में मधुमेह के मरीजों को निःशुल्क जांच, परामर्श एवं उपचार दिया जायेगा. डायबिटीज के इस फ्री क्लीनिक के प्रचार-प्रसार एवं कार्यक्रम संचालन का प्रशिक्षण संबंधित संस्था द्वारा ही किया जायेगा. नोवा नोडिस्क एजुकेशन फाउंडेशन के साथ 47 जिले और नोवारटिस के साथ 4 जिले का एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है. प्रयोग के तौर पर ग्वालियर, दतिया और भोपाल में ये क्लीनिक चल रहे हैं। जिसके बाद यह क्लीनिक सभी जिले में प्रारंभ हो जायेंगे.