इंदौर। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में दो ट्रेनी आरक्षकों के जहर खाने का मामला सामने आया है. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल रैफर किया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. संजय और अनीता हाल ही में मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक के पद के लिए चुने गए हैं. जिनकी इंदौर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बीते दिनों से ट्रेनिंग चल रही थी. इसी बीच रविवार सुबह वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों महिला और पुरुष आरक्षकों को अचेत हालत में जमीन पड़ा देखा.
जिसके बाद सेंटर के स्टाफ ने आनन-फानन में दोनों को एमवाय अस्पताल रेफर किया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों आरक्षक किसी जहरीले पदार्थ के सेवन की वजह से बेहोश हो गए हैं. स्थानीय आजाद नगर थाना पुलिस और आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.