
अतिथि संघ के पदाधिकारियों ने शिवराज सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप गाते हुए कहा कि पिछले आठ साल से नियमितीकरण के नाम पर उन्हें केवल आश्वासन मिल रहा है. प्रदेश मीडिया प्रभारी जगदीश शास्त्री ने बताया कि, शिवराज सरकार के कोई ठोस कदम नहीं उठाने की वजह से अतिथि शिक्षक अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने अपनी मांग रखने के लिए पैदल ही दिल्ली जा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गहरी आस्था जुड़ी हुई हैं. उन्होंने ही इस मंदिर का निर्माण करवाया है और वह कई बार यहां भगवान गणेश के दर पर मत्था टेकने के लिए आते हैं.