पत्नी बनी प्रेमिका ने पति का गुप्तांग काट डाला

अजमेर के केकड़ी थाना इलाके में एक महिला ने अपने ही पति का गुप्तांग काट डाला. हालांकि, पति समय रहते अस्पताल पहुंच गया और उसकी जान बच गई. केकड़ी पुलिस के अनुसार मामला केकड़ी के काटेा रोड स्थित न्यू हरिजन बस्ती का है. यहां पति का गुप्तांग काटने वाली महिला का नाम भारती मीणा है. पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रेम विवाह किया था लेकिन अब प्रेम नहीं रहा ...
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक धर्मपाल ने तीन वर्ष पहली उससे प्रेम विवाह किया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी. भारती के अनुसार विवाह तो प्रेम के बाद हुआ था लेकिन अब वो बात नहीं रही.

बेवफाई की बात करता है...
भारती ने बताया कि उसका पति पहले जैसा नहीं रहा. अब वह रोजाना मारपीट करता है और दूसरी शादी करने धमकी देता है. प्रेम विवाह के सवाल पर वो कहती है कि अब वो बेवफाई की बात करता है, पहले जैसा न प्रेम रहा न संबंध.

ब्लेड से काटा गुप्तांग:
पीड़ित पति के अनुसार आरोपी महिला ने रात को सोते समय ब्लेड से उस पर हमला किया. इससे वह लहूलुहान हो गया और तुरंत ही सरकारी अस्पताल पहुंचा. चिकित्सकों ने वहां उपचार कर पुलिस को सूचना दी.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!