
इस बीच प्रधानमंत्री ने कहा है कि आवास योजना इंफ्रा नहीं सपना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अटल आवास मिशन का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने रर्बन मिशन को भी लॉन्च किया, इसके तहत 300 गांवों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना के जरिए गरीबों के सपनों में जान भरने का काम करेगी।