
नहीं बन पाया था जशोदाबेन का पासपोर्ट
यह आरटीआई आवेदन जसोदाबेन ने इसलिए किया क्योंकि पिछले साल नवंबर में जशोदाबेन का पासपोर्ट आवेदन खारिज कर दिया गया था. जसोदाबेन विवाह प्रमाणपत्र जमा नहीं कर पाई थीं जिसकी वजह से उनका पासपोर्ट आवेदन खारिज कर दिया गया.
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जेड.ए खान ने बताया कि जशोदाबेन गुरुवार को कार्यालय में आईं और अपने पासपोर्ट से संबंधित आरटीआई आवेदन दायर किया. अधिकारी जेड.ए खान ने कहा कि हम 30 दिन में इसका जवाब देंगे.