
एक इवेंट में जब राखी सावंत से मीडिया ने सनी लियोनी इंटरव्यू के बारे में सवाल पूछा तो उन्होनें हैरान करने वाला जवाब दिया. राखी से जब पूछा गया कि आमिर खान सनी लियोनी के सपोर्ट में उतर आए हैं, इसपर आपका क्या कहना है? राखी ने छूटते ही जवाब दिया कि क्या कहा था आपने कि आमिर खान सनी लियोनी को सपोर्ट कर रहे हैं. देखो आज मैं आपलोगों को एक गुड न्यूज़ देने जा रही हूं, राखी सावंत बहुत जल्दी एक पॉर्नस्टार बनने वाली है. मैं एक पॉर्नस्टार बनना चाहती हूं. इतना कहने के बाद राखी वहां से निकल गईं.