भोपाल। वन रक्षक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर हुई गड़बड़ियों को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने व्यापमं यानि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) के दफ्तर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एमपी पीईबी के बोर्ड पर कालिख भी पोत दी.
दरअसल, एक दिन पहले वन रक्षक परीक्षा परिणाम में कई प्रतियोगियों को पहले पास बता दिया और बाद में तकनीकी गड़बड़ी बताते हुए नतीजे बदल दिए थे. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि रिजल्ट में गड़बड़ियां की गई हैं और इसी बात पर विरोध दर्ज कराने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पीईबी के दफ्तर पहुंचे थे.