
दूसरी और सूत्रों से खबर मिल रही है की इस बार भी वेतनमान के आदेश विसंगति पूर्ण जारी होंगे ऐसी स्थिति में आम अध्यापक एक बार पुनः छले जाने की कगार पर है। अतः दिनांक 21/02/16 को आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश प्रांतीय समिति के निर्णयनुसार जिला स्तर पर विसंगति रहित व अविलम्ब आदेश जारी करने हेतु शासन व सम्बंधित विभाग की सदबुद्धि हेतु सदबुद्धि यज्ञ व ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
सभी संघ व उनके प्रतिनिधि एवं समस्त पदाधिकारी एवं सभी आम अध्यापक साथी कार्यक्रम में आमंत्रित है एवं हम आशा है की आप सभी खुलकर उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित रहेगे व सदबुद्धि यज्ञ व ग्यापन कार्यक्रम को सफल बनायेगे।
मुश्ताक खान
प्रदेश संयोजक
आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश
मोबाइल नंबर-9179613685