
7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए रेलवे पर 32 हजार करोड़ रुपये का भार बढ़ेगा. जिसके चलते किरायों में बढ़ोतरी की जा सकती है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 2015-16 के बजट में रेलवे को मिलने वाली राशि से 8 हजार करोड़ रुपये की कटौती कर दी थी. सूत्रों ने बताया कि यात्री किरायों में बढ़ोतरी के लिए अभी सिर्फ विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है.