उदयगढ़। आदिवासी बहुल आलीराजपुर जिला लगातार साक्षरता के मामले में फीसड्डी होने का दंश झेल रहा है। नए सीएसी, बीएसी की नियुक्ति के बाद भी उदयगढ़ बीईओ आरकेएस तोमर पुराने सीएसी-बीएसी को मूल विभाग में नहीं भेजकर उन्ही से काम ले रहे है जबकि प्रतिनियुक्ति पर आ चुके नए कर्मचारी अपना नियुक्ति आदेश लेकर भटक रहे है।
बीते वर्ष 30 अक्टोबर को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल ने पत्र जारी कर निर्देष दिए थे कि अध्यापक संवर्ग के उन कर्मचारियों की सेवाएं मूल विभाग को लोटाएं जिनकी प्रतिनियुक्ति की समयावधि समाप्त होने को है। उदयगढ़ जनपद शिक्षा केन्द्र सहित सम्पूर्ण जिले में सीएसी-बीएसी के रुप में दो वर्ष के लिए उक्त प्रतिनियुक्तियां की गई थी। जिले में अधिकांश प्रतिनियुक्ति वाले कर्मचारी दो वर्ष की समयावधि पूरी होने के बाद मूल विभाग भेज दिए गए लेकिन उदयगढ़ जनपद शिक्षा केन्द्र के संकुलो में सीएसी-बीएसी को दो वर्ष का अतिरिक्त विस्तार दिया गया। विस्तार सहित चार वर्ष की अधिकतम समयावधि भी पूरी होने के बावजूद उदयगढ़ जनपद क्षैत्र में अब तक पुराने सीएसी-बीएसी से काम लिया जा रहा है।