बालाघाट। लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बालाघाट मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 32 नर्मदा नगर में निवास करने वाले सिंचाई विभाग में हटटा में पदस्थ उपयंत्री संजय नेमा के घर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 4 घंटे चली कार्यवाही मे लोकायुक्त पुलिस ने उपयंत्री के घर से 5000 नगदी व लाखों रुपए की संपत्ति की जांच की।
लोकायुक्त निरीक्षक निलेश दोहरे के अनुसार कार्रवाई के दौरान उपयंत्री के घर से चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी ली गई है। जबकि उसके बैंक खातों की जांच की जा रही है। इधर, उपयंत्री संजय नेमा का कहना है कि उनके पास स्वयं की कमाई के अलावा पैत्रक संपत्ति भी है। जो कि जांच में स्पष्ट हो जाएगी।
इधर, लोकायुक्त पुलिस उपयंत्री संजय नेमा को लेकर बैंक खातों की जांच कर रही है। लोकायुक्त पुलिस सबसे पहले जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पहुंची हैं। जहां उपयंत्री नेमा के 5 खाते. 5 एल.आई.सी नागपुर मे एक फैलेट बालाघाट नम्रदा नगर में एक मकान चार चार पहीये वाहन के बारे में पड़ताल की जा रही है।