भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने आज प्रदेश भर के आंदोलनरत जिला पंचायत अध्यक्षों, उपाध्यक्षों व अन्य प्रतिनिधियों की शासन से संबंधित लंबित मांगों की स्वीकृति को लेकर प्रदेश भाजपा के महामंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा बाकायदा पत्रकार वार्ता लेने को संवैधानिक मर्यादाओं का घोर उल्लंघन और इसे प्रदेश में एक अन्य समानांतर सरकार संचालित करने वाला अक्षम्य अपराध निरूपित किया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान से राज्य सरकार की ओर से इस विषयक स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह करते हुए कहा है कि श्री भदौरिया ने अपनी हैसियत से परे यह निर्णय क्या मुख्यमंत्री की सहमति से सार्वजनिक किया है। यदि नही ंतो प्रदेश में एक निर्वाचित सरकार के पदारूढ़ रहते ऐसी स्थितियां क्या राजनैतिक और प्रशासनिक अराजकता का संकेत नहीं है?
आज यहां जारी अपने बयान में श्री मिश्रा ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के स्वाभिमान और उनके सम्मान को लेकर जारी आंदोलन की कांगे्रस पार्टी पक्षधर थी, है और रहेगी। उनकी न्यायोचित मांगें स्वीकार भी की जानी चाहिए, किंतु उन स्वीकृत मांगों की घोषणा मुख्यमंत्री अथवा पंचायत मंत्री से इतर एक पार्टी पदाधिकारी विधिवत रूप से पत्रकारवार्ता लेकर करे, विधि द्वारा स्थापित परंपराओं को सीधी चुनौती भी है।