अकेले भदौरिया आए बोले पंचायत प्रतिनिधियों की सारी मांगें मान लीं हैं

भोपाल। बीजेपी के महामंत्री अरविंद भदौरिया ने पंचायत प्रतिनिधियों की लंबित मांगों को लेकर दावा किया कि सरकार ने उनकी सभी मांगों को मान लिया है, अब वे 21 फरवरी को सीएम का सम्मान करेंगे। भदौरिया ने पंचायत प्रतिनिधियों की गैर मौजूदगी में एक पत्रकार वार्ता में यह बात कही।

पं. दीनदयाल परिसर प्रदेश कार्यालय में पत्रकार बंधुओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतीराज संरचना सुचारू रूप से कार्य कर सके यह हम सबका प्रयास है। जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत की व्यवस्था को लेकर जो समस्याएं थी उन्हें पहले ही चिन्हित किया गया था और 40 बिन्दुओं पर समग्रता से चर्चा करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने सकारात्मक पहल की। इनमें सात बिन्दु महत्वपूर्ण थे जिनका समाधान हो चुका है।

जिला, जनपद और ग्राम पंचायत प्रमुखों, प्रतिनिधियों सहित 60 प्रतिनिधियों को लेकर कोर ग्रूप गठित किया गया था। जिसने 60 के अलावा सात बिन्दु महत्वपूर्ण थे। उन पर समग्रता से विचार कर समाधान किया गया। उन सभी पर कई चक्रों पर सहमति बनाने का प्रयास हुआ जो परिणामदायक होने से सभी संतुष्ट हुए है। पंचायतीराज प्रतिनिधि मुख्यमंत्री की सदाशयता के लिए उनका 21 फरवरी को भोपाल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का अभिनंदन करेंगे। पहले यह कार्यक्रम 6 फरवरी को निष्चित हुआ था। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का जो हल निकला है और सहमति बनी है उसकी विधिवत अधिकृत घोषणा की जायेगी।

उन्होंने कहा कि जहां तक गाडी पर बत्ती लगाने का प्रश्न है पीली बत्ती का अधिकार दिए जाने पर सहमति हो चुकी है। पूर्व में इसी तरह पंच को बीपीएल की अहर्ता से परे कर दिया गया था जिसके कारण उसकी राशन आदि की सुविधाएं छिन गयी थी। इसके कारण प्रदेश में पंचो के 30 प्रतिशत पद करीब 70 हजार पद खाली रह गए थे। इसे देखते हुए पंचो को उनके 100 रू. मासिक मानदेय के बाद भी बीपीएल की सुविधाएं जारी कर दी जायेगी। इस बात पर भी सहमति हो गयी है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को नामांतरण जैसे अधिकार दिए गए है, यदि प्रकरण का एक माह में निराकरण संभव नहीं हुआ तो प्रकरण राजस्व न्यायालय को लौटा दिया जायेगा। लेपटाप की मांग की सुविधा भी मान ली गयी है। सरपंच को चार बार में कुल 2 लाख रू. के आहरण की सुविधा पर भी सहमति बन चुकी है।

श्री अरविन्द भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फसल बीमा के रूप में किसानों को ऐतिहासिक उपहार दिया है। प्रदेश के किसान प्रधानमंत्री का 18 फरवरी को शेरपुर सीहोर में आयोजित किसान कंुभ में स्वयं स्फूर्त पहुँचकर अभिनंदन करेंगे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!